पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 11 व 12 मार्च 2025 को उनकी मॉरीशस यात्रा के साथ ही भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय रिश्तों के नये अध्याय की शुरुआत होगी। पीएम मोदी सोमवार को आधी रात मॉरीशस की यात्रा के लिए निकलने से पहले जारी एक बयान में यह बात कही है। पीएम मोदी वहां मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर भी हिस्सा लेंगे।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 11 व 12 मार्च, 2025 को उनकी मॉरीशस यात्रा के साथ ही भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय रिश्तों के नये अध्याय की शुरुआत होगी। पीएम मोदी सोमवार को आधी रात मॉरीशस की यात्रा के लिए निकलने से पहले जारी एक बयान में यह बात कही है। पीएम मोदी वहां मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर भी हिस्सा लेंगे।
विविधता ही हमारी शक्ति

साझेदारी को मजबूत करने का मौका मिलेगा
पीएम मोदी ने कहा कि हमने पिछले 10 वर्षों में आम जनता के हितों को ध्यान रखने वाली परियोजनाओं को बढ़ावा देने पर खास ध्यान दिया है। पीएम मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि उनकी इस यात्रा के दौरान मॉरीशस के नेताओं के साथ होने वाली वार्ताओं में साझेदारी को और मजबूत करने का मौका मिलेगा।
दोनों देशों में सुरक्षा पर भी होगी चर्चा
दोनों देशों के बीच हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति पर भी चर्चा होगी। सनद रहे कि इसके पहले जब पीएम मोदी ने मॉरीशस की यात्रा की थी तब वहां हिंद प्रशांत क्षेत्र में सभी देशों को सुरक्षित बनाये रखने के लिए “सागर” (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन) का नारा दिया था।

चीन की आक्रामकता के बाद बढ़ी मॉरीशस की अहमियत
सनद रहे कि मॉरीशस को मिनी भारत भी कहा जाता है। जब से प्रशांत महासागर में चीन की आक्रामक गतिविधियां बढ़ी हैं तब से इस छोटे से देश की अहमियत भी बढ़ गई है। भारत की सामरिक रणनीति में मॉरीशस का काफी महत्व है। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा एक अहम विषय होगा।
हो सकते कई अहम समझौते
भारत समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में मॉरीशस के साथ कई रणनीतिक हितों वाले कदम उठाना चाहता है। मॉरीशस के सहयोग से भारत हिंद महासागर के कुछ अहम हिस्सों पर निगरानी का तंत्र विकसित कर सकता है। भारत व मॉरीशस के बीच कई अहम समझौतों पर भी हस्ताक्षर होंगे।यह भी पढ़ें: मिजोरम में पूर्ण शराबबंदी का दौर खत्म! अब बिक सकेंगे ये एल्कोहॉलिक उत्पाद, विधानसभा ने पास किया बिल
यह भी पढ़ें: ‘भारत का प्रतिनिधित्व करना कोई मजाक नहीं’, चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा ने आखिर ऐसा क्यों कहा? जानें पूरी बात
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप