• Tue. Nov 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मॉलेक्यूल : वज़न कम करने वाली दवा, जिसने कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया

Byadmin

Nov 3, 2025


मॉलेक्यूल दवा

इमेज स्रोत, Maria

इमेज कैप्शन, मॉलेक्यूल के साइड इफ़ेक्ट की शिकार मारिया अब लोगों को इस दवा के ख़तरों के बारे में बताती हैं

इस साल की शुरुआत में रूस के टिकटॉक पर ‘मॉलेक्यूल’ नाम की एक गोली तेजी से वायरल हो गई.

युवाओं के फीड में ‘मॉलेक्यूल लो और खाना भूल जाओ’ जैसे पोस्ट दिखने लगे.

कुछ पोस्ट में लिखा होता था – “क्या तुम क्लास में सबसे पीछे ओवरसाइज कपड़ों में बैठे रहना चाहते हो?”

कई वीडियो क्लिप ऐसे थे, जिनमें फ्रिज दिखाई दे रहे थे और उनमें “मॉलेक्यूल प्लस” लिखे नीले डिब्बे रखे थे. इसके बाद इस दवा के ऑर्डर की बाढ़ आ गई.

टीनएज बच्चे सोशल मीडिया पर अपनी “वेट-लॉस जर्नी” साझा करने लगे.

By admin