• Tue. Oct 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘मोंथा’ साइक्लोन का नाम किसने दिया? दिलचस्प है समुद्री तूफ़ानों के नामकरण की कहानी

Byadmin

Oct 28, 2025


चक्रवात मोंथा से पहले चेन्नई के मरीना बीच का दृश्य

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चक्रवात मोंथा से पहले चेन्नई के मरीना बीच का दृश्य

बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में बना चक्रवाती तूफ़ान ‘मोंथा’ पिछले छह घंटों में भीषण चक्रवाती तूफ़ान में तब्दील हो गया है.

चक्रवाती तूफ़ान ‘मोंथा’ बंगाल की पश्चिम-मध्य खाड़ी के ऊपर पिछले छह घंटों के दौरान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा और मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे बजे तक एक गंभीर चक्रवाती तूफ़ान में बदल गया.

ये आंध्र प्रदेश में मछलीपट्टनम से 190 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, काकीनाडा से 270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और विशाखापट्टनम से 340 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था.

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की, अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को अधिकारियों को चक्रवात मोंथा के मद्देनज़र उन जगहों पर एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिए हैं जहां बारिश और बाढ़ आ सकती है.



By admin