• Fri. Mar 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मोदी सरकार ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट को दी हरी झंडी, मिनटों में पूरी होगी घंटों की यात्रा

Byadmin

Mar 5, 2025


केंद्र सरकार ने केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर कुल 4081.28 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद केदारनाथ धाम सालभर सोनप्रयाग से जुड़ा रहेगा। वहीं तीर्थयात्रियों को 16 किमी लंबे दुर्गम रास्ते से भी छुटकारा मिल जाएगा। केंद्रीय कैबिनेट ने हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट के लिए 2730 करोड़ रुपये की धनराशि भी मंजूर की है। यह प्रोजेक्ट 12.4 किलोमीटर लंबा होगा।

एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इसमें केदारनाथ रोपवे परियोजना को मंजूरी दी गई। यह परियोजना 12.9 किलोमीटर लंबी होगी। इस पर करीब 4081 करोड़ रुपये का खर्च होंगे।

रोपवे परियोजना की शुरुआत सोनप्रयाग से होगी और यह केदारनाथ तक जाएगी। रोपवे परियोजना को सार्वजनिक-निजी भागीदारी से विकसित किया जाएगा। उधर, हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट के लिए 2730 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। यह प्रोजेक्ट 12.4 किलोमीटर लंबा होगा।

आधुनिक तकनीक से होगा निर्माण

केदारनाथ रोपवे परियोजना पर सबसे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। रोपवे को ट्राई-केबल डिटैचेबल गोंडोला (3एस)तकनीक से निर्मित किया जाएगा। हर घंटे एक तरफ कुल 1800 लोग रोपवे के माध्यम से यात्रा कर सकेंगे। वहीं पूरे दिन प्रतिदिन 18000 लोग यात्रा कर सकेंगे। खास बात यह है कि अभी तक केदारनाथ धाम तक जाने में 8 से 9 घंटे का समय लगता है। मगर रोपवे परियोजना के तैयार होने के बाद महज 36 मिनट में लोग धाम तक पहुंच सकेंगे।

रोजगार के नए अवसर खुलेंगे

रोपवे परियोजना केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। यह न केवल पर्यावरण अनुकूल और आरामदायक होगी बल्कि अभी तक 8-9 घंटों में पूरी होने वाली दूरी को महज 36 मिनट में तय करेगी। इस परियोजना के वजह से कई क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

दुर्गम यात्रा से मिलेगी राहत

रोपवे परियोजना का विकास संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, पहाड़ी क्षेत्रों में अंतिम मील तक कनेक्टिविटी बढ़ाने और तीव्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है। अभी तक भक्तों को केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए गौरीकुंड से 16 किलोमीटर तक बेहद चुनौतीपूर्ण यात्रा करनी पड़ती है। मौजूदा समय में यह दूरी पैदल, टट्टू, पालकी और हेलीकॉप्टर से तय करनी पड़ती है।

सोनप्रयाग से साल भर रहेगा जुड़ाव

रोपवे प्रोजेक्ट से केदारनाथ धाम तक आने वाले तीर्थयात्रियों को सीधा लाभ होगा। वहीं सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच पूरे साल कनेक्टिविटी बनी रहेगी। केदारनाथ धाम उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में पड़ता है। यह समुद्र तल से 11968 फुट की ऊंचाई पर स्थित 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह मंदिर अक्षय तृतीया से दिवाली तक साल में लगभग 6 से 7 महीने तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहता है। सालाना लगभग 20 लाख तीर्थयात्री यहां दर्शन को आते हैं।

12.4 किमी लंबा होगा हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट

गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक 12.4 किलोमीटर रोपवे परियोजना को मंजूरी मिली है। इस पर कुल 2730.13 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अभी तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक 21 किलोमीटर की कठिन यात्रा करनी पड़ती है।यह गोविंदघाट से घांघरिया (10.55 किमी) तक मोनोकेबल डिटैचेबल गोंडोला (एमडीजी) पर आधारित होगा। इसके बाद इसे घांघरिया से हेमकुंड साहिब जी (1.85 किमी) तक सबसे उन्नत ट्राइकेबल डिटैचेबल गोंडोला (3 एस) तकनीक से जोड़ा जाएगा। हर घंटे एक दिशा में 1,100 और पूरे दिन 11000 यात्री सफर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘अमेरिका युद्ध चाहता है तो हम भी लड़ने के लिए तैयार’, Tariff War के बीच चीन ने ट्रंप को दी खुली धमकी
यह भी पढ़ें: 15 दिन में 4 बार पहुंची दुबई, हर बार पहनी एक ही ड्रेस; 14KG सोने की तस्करी में इस तरह पकड़ी गई एक्ट्रेस Ranya Rao

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin