• Thu. Jan 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मोनालिसा से सुनिए क्या है असली रुद्राक्ष की पहचान? महाकुंभ में जा रहे हैं तो नीली आंखों वाली सुंदरी की बात जानिए – beautiful monalisa with blue brown eye in mahakumbh descibes of real rudraksh news

Byadmin

Jan 23, 2025


प्रयागराज: प्रयागराज के महाकुंभ (Mahakumbh) मेले में मध्य प्रदेश से आई कत्थई आंखों वाली मोनालिसा (Monalisa) नामक युवती सोशल मीडिया स्टार बन गई है। उसने अब यह बताया है कि रुद्राक्ष असली है या फिर नकली, इसकी पहचान करने का क्या तरीका है। आइए समझते हैं।

सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह यूट्यूबर के सवाल पर बताती है कि पानी में डुबाओ। ओरिजिनल वाला डूब जाएगा और प्लास्टिक वाला तैरेगा। और पंचमुखी रुद्राक्ष दो सिक्कों के बीच भी घूमता है।

मुख्य रूप से पानी में रुद्राक्ष को डुबोकर देखना और तांबे के सिक्कों के बीच रुद्राक्ष को रखने पर उसका घूमना शामिल है। ज्यादातर साधु या दुकानदार इन दो तरीकों को सहारा लेकर ही नकली रुद्राक्ष को बेचकर खूब पैसा कमाते हैं।

मोनालिसा 50 लोगों के ग्रुप के साथ महाकुंभ नगर आई हैं। वह अपने परिवार के लोगों के साथ स्‍फटिक, रुद्राक्ष और नगीनों से भरी कंठी मालाएं बेचने का काम करती हैं। उनसे मिलने आने वाली भीड़ की वजह से मोनालिसा मालाएं नहीं बेच पा रही हैं। लोगों की वजह से उन्‍हें बीच-बीच में संतों के शिविर में भेजना पड़ता है।

By admin