• Thu. Dec 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मोबाइल ऐप्स क्या आपका पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं, आप ख़ुद को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं?

Byadmin

Dec 4, 2025


संचार साथी ऐप मोबाइल फ़ोन में

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, केंद्र सरकार ने संचार साथी ऐप को ज़रूरी तौर पर प्री-इंस्टॉल करने के फ़ैसले को वापस ले लिया है

भारत सरकार ने हाल ही में यह निर्देश दिया था कि मार्च 2026 से हर नए स्मार्टफ़ोन में संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल होगा. साथ ही पुराने फ़ोनों में इसे सॉफ़्टवेयर अपडेट के ज़रिए भेजा जाएगा.

विपक्ष ने संचार साथी ऐप को असंवैधानिक और नागरिकों की निगरानी का टूल बताया, जिसके बाद इस पर बहस शुरू हो गई.

हालांकि, केंद्र सरकार ने संचार साथी ऐप को ज़रूरी तौर पर प्री-इंस्टॉल करने के अपने फ़ैसले को वापस ले लिया है. संचार मंत्रालय ने प्रेस रिलीज़ जारी कर इसकी जानकारी दी है.

लेकिन क्या आपके मोबाइल फ़ोन में ऐसे ऐप हो सकते हैं जो वाक़ई आप पर निगरानी रखकर आपका पर्सनल डेटा चुरा रहे हों? ऐसे में ख़ुद को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin