• Sat. Mar 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मोहम्मद यूनुस पहुंचे चीन, बांग्लादेश को इस दौरे से क्या हासिल होने की हैं उम्मीदें

Byadmin

Mar 26, 2025


मोहम्मद यूनुस

इमेज स्रोत, Sean Gallup/Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहम्मद यूनुस का चीन का चार-दिवसीय दौरा 26 मार्च से शुरू हो चुका है

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस सरकार के मुखिया के तौर पर पहली बार चीन के दौरे पर जा रहे हैं.

यह संयोग ही है कि सत्ता से हटने से पहले अवामी लीग सरकार की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना भी अपने कार्यकाल के आख़िरी दौरे पर चीन ही गई थीं.

अवामी लीग सरकार के ख़िलाफ़ भारत पर निर्भरता और नरम रवैया अपनाने के आरोप भले लगते रहे हों, लेकिन उसके चारों कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश ने लगातार चीन से भी नज़दीकी बनाए रखी थी, ख़ासकर प्रमुख आधारभूत परियोजनाओं में चीन की भागीदारी और निवेश महत्वपूर्ण था.

By admin