• Sat. Oct 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मोहसिन नक़वी बोले, भारत एशिया कप ट्रॉफी ले सकता है लेकिन…

Byadmin

Oct 2, 2025


तस्वीर में नज़र आ रहे शख़्स मोहसिन नक़वी हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, साल 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 37वें प्रमुख के तौर पर मोहसिन नक़वी निर्विरोध रूप से चुने गए. वह एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं.

एशिया कप ख़त्म हो चुका है. फ़ाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार यह खिताब जीता. लेकिन इस मैच को चार दिन बीत जाने के बावजूद टूर्नामेंट से जुड़े विवाद ख़त्म नहीं हो रहे.

एशिया कप 2025 का समापन समारोह रविवार रात को पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे तनाव को सही मायने में दिखाता हुआ प्रतीत हुआ, और शायद टूर्नामेंट के दशकों लंबे इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि विजेता टीम ट्रॉफी लिए बिना ही मैदान से बाहर चली गई.

इसके बाद भारतीय मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं, जिनमें दावा किया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने 28 सितंबर को एशिया कप फ़ाइनल के बाद हुए बवाल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से माफ़ी मांगी है.

हालांकि, बुधवार को मोहसिन नक़वी ने इन सभी ख़बरों का खंडन किया.

By admin