पंजाब के मोहाली में उस समय हड़कंप मच गया जब कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान वहां फायरिंग की गई। मोहाली के सोहाना में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट में यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि कबड्डी खिलाड़ी व प्रमोटर राणा बलाचौरिया को हमलावरों ने गोलियां मारी है, जिससे उसकी मौत हो गई। गोलियां सिर पर लगी थीं। इस वारदात को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया है। आरोपी बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर आए थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं गोली लगने से घायल खिलाड़ी को मोहाली फोर्टिस में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने राणा बलाचौरिया को फोटो लेने के बहाने रोका और उसपर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने चार से पांच राउंड फायर किए हैं। पुलिस को मौके से चार गोलियों के खोल भी मिले हैं। जब आरोपी मौके से भाग रहे थे तो लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इस पर आरोपियों ने भागते समय हवाई फायर भी किए हैं।