• Mon. Dec 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या:कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान सिर पर मारी गोलियां, बोलेरो में आए थे हमलावर – Firing At Kabaddi Tournament In Mohali One Died

Byadmin

Dec 15, 2025


पंजाब के मोहाली में उस समय हड़कंप मच गया जब कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान वहां फायरिंग की गई। मोहाली के सोहाना में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट में यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि कबड्डी खिलाड़ी व प्रमोटर राणा बलाचौरिया को हमलावरों ने गोलियां मारी है, जिससे उसकी मौत हो गई। गोलियां सिर पर लगी थीं। इस वारदात को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया है। आरोपी बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर आए थे। 

Trending Videos

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं गोली लगने से घायल खिलाड़ी को मोहाली फोर्टिस में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने राणा बलाचौरिया को फोटो लेने के बहाने रोका और उसपर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने चार से पांच राउंड फायर किए हैं। पुलिस को मौके से चार गोलियों के खोल भी मिले हैं। जब आरोपी मौके से भाग रहे थे तो लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इस पर आरोपियों ने भागते समय हवाई फायर भी किए हैं। 

By admin