• Wed. Nov 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़:लॉरेंस गैंग के चार शूटर गिरफ्तार, दो को गोली लगी, गोला-बारूद बरामद – Four Shooters Of Lawrence Gang Arrested After Police Encounter On Ambala-derabassi Highway In Mohali

Byadmin

Nov 26, 2025


पंजाब के मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह घटना बुधवार दोपहर डेराबस्सी-अंबाला हाईवे पर हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश यहां बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की तो शातिरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के शूटरों ने पुलिस पर गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई को दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। वहीं घायल आरोपियों को डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। इस संबंध में पुलिस जल्द पूरी जानकारी साझा करेगी। 

जानकारी के अनुसार दोपहर में डेराबस्सी-अंबाला हाईवे पर स्टील स्ट्रिप्स टावर्स के पास पुलिस एनकाउंटर के दौरान लॉरेंस गैंग के चार शूटर/गुर्गों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान दो शूटरों को गोली लगी, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। 

पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि ये सभी शूटर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन इनपुट मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है और गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

By admin