दिल्ली-एनसीआर समेत आस पास के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। गत दिनों राजधानी दिल्ली में तेज आंधी और बारिश का सितम देखने को मिला। जिसके बाद तापमान में काफी कमी हुई और लोगों को गर्मी से निजात मिली। इस बीच IMD ने कुछ राज्यों के लिए आज गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Mausam Samachar: राजधानी दिल्ली (Delhi NCR) समेत उत्तर भारत में मौसम बदल गया है। पिछले दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश (Heavy Rain) हुई। जिसके बाद तापमान में भारी कमी देखने को मिली। रविवार को भी दिल्ली समेत आस पास के क्षेत्रों में आसमान में बादलों का आना जा रहा है। हालांकि, बीच-बीच में धूप भी खिली रही जिसके कारण तापमान में मामूली बढ़ देखने को मिली है।

जानिए IMD का पूर्वानुमान
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक उत्तर-पश्चिमी भारत के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और गुजरात के लिए आज गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 4-5 दिनों तक गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है।
जानिए कैसा रहा पिछले 24 घंटे का मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान, मध्य भारत, ओडिशा, झारखंड में कुछ स्थानों पर 70-100 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलीं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके और बिहार तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर 40-70 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं।

अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 06 मई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तथा 08 मई तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
वहीं, 04 और 05 मई को मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आंधी आने की संभावना है। 05 मई को छत्तीसगढ़ 05 मई को बिहार में भी तेज आंधी की संभावना है। इसके अलावा, 04 और 05 मई को पूर्वी मध्य प्रदेश; 05 मई को विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा में ओलावृष्टि की संभावना है।
अभी तापमान में नहीं दिखेगा खास बदलाव
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 4 दिनों तक 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। वहीं, अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 4 दिनों तक 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। ( इनपुट पीटीआई के साथ )
यह भी पढ़ें: Weather: दिल्ली-यूपी में भारी बारिश, बंगाल-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्टयह भी पढ़ें: UP Weather Update: प्रयागराज-लखनऊ सहित 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, पढ़िए IMD का ताजा अपडेट
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप