इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एनबीसी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से काफ़ी गुस्सा और परेशान हैं.
ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की विश्वसनीयता पर हमला किया है.
इस इंटरव्यू में ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर पुतिन युद्ध विराम पर सहमत नहीं होते हैं तो वो रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 50 फीसदी का ट्रैरिफ लगा सकते हैं.
ट्रंप बोले, “अगर रूस और मैं यूक्रेन में खूनखराबा रोकने पर समझौता नहीं कर पाते हैं और मुझे लगता है कि यह रूस की गलती है, तो मैं रूस से आने वाले सभी तेल पर अतिरिक्त ट्रैरिफ लगा दूंगा.”
ट्रंप के इस बयान पर अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
यूरोपीय नेताओं को चिंता थी कि ट्रंप यूक्रेन में युद्ध विराम पर बातचीत करते वक्त पुतिन के करीब जा रहे हैं.
हालांकि पिछले छह हफ्तों में, ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से कई बार कड़ी मांगें कीं और पुतिन के पक्ष में कई बातें रखीं.
एनबीसी न्यूज़ के मुताबिक, ट्रंप ने 10 मिनट के एक फोन इंटरव्यू में कहा कि वह बहुत गुस्से में थे और परेशान थे, क्योंकि पुतिन ने ज़ेलेंस्की की विश्वसनीयता पर हमला किया.
हालांकि खुद ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को तानाशाह कहा था और उनसे चुनाव कराने की मांग की थी.