• Mon. Mar 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

म्यांमार में आए भूकंप के बाद भारत ने भेजी मदद

Byadmin

Mar 29, 2025


म्यांमार को भारत ने मदद भेजी है

इमेज स्रोत, @DrSJaishankar

इमेज कैप्शन, म्यांमार में आए भूकंप के बाद भारत ने कहा कि हम स्थिति पर नज़र बनाए रखेंगे

म्यांमार में आए भूकंप के बाद भारत ने उन्हें मदद भेजी है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को ये जानकारी दी.

एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “म्यांमार के लोगों के लिए पहली खेप के रूप में तात्कालिक मानवीय सहायता भेजी गई.”

उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना का सी-130 कंबल, तिरपाल, स्वच्छता किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, फूड पैकेट और किचन सेट ले जा रहा है.

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि विमान में एक सर्च और रेस्क्यू टीम के अलावा मेडिकल टीम भी है.

एस जयशंकर ने कहा कि हम स्थिति पर नज़र बनाए रखेंगे और आगे भी सहायता भेजी जाएगी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इसे ऑपरेशन ब्रह्मा नाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि 15 टन वाली राहत सामग्री की पहली खेप म्यांमार पहुँच गई है.

म्यांमार में शुक्रवार को आए भूकंप के कारण अब तक कम से कम 144 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 732 लोग घायल हुए हैं.

शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने तबाही मचा दी है.

ये भी पढ़ें-

छोड़िए X पोस्ट

X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए ‘अनुमति देंऔर जारी रखें’ को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त



By admin