• Sun. Dec 22nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

म्यांमार: सेना में छिपे जासूसों की वजह से लोकतंत्र समर्थक विद्रोहियों का पलड़ा कैसे हुआ भारी

Byadmin

Dec 22, 2024


म्यांमार

कभी बेहद ताकतवर रही म्यांमार की सेना अब भीतर से चरमराने लगी है. बीबीसी को पता चला है म्यांमार की सेना में ऐसे जासूस भरे पड़े हैं जो लोकतंत्र समर्थक विद्रोहियों के लिए काम कर रहे हैं.

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की पड़ताल के मुताबिक़ फिलहाल म्यांमार के चौथाई फ़ीसदी इलाके़ से भी कम इलाके़ पर सेना का नियंत्रण रह गया है.

म्यांमार में संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि (स्वतंत्र विशेषज्ञ जिसे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के मुद्दे पर सलाह देने के लिए बुलाता है) के मुताबिक़ सैन्य शासन का अभी भी देश के ज़्यादातर शहरों पर कब्ज़ा है और वो ‘बेहद ख़तरनाक’ बना हुआ है.

लेकिन पिछले एक साल के दौरान सेना के हाथ से देश का बड़ा हिस्सा निकल गया है.

By admin