• Sun. Oct 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

याह्या सिनवार के बाद हमास का अगला नेता कौन होगा?

Byadmin

Oct 20, 2024


याह्या सिनवार

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, बीते गुरुवार को इसराइली हमले में हमास के नेता याह्या सिनवार के मारे जाने की पुष्टि हुई थी

हमास के नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद अब इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस ग्रुप का अगला नेता कौन होगा.

हमास के दो अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि ग्रुप के नए नेता के चुनाव की चर्चा जल्द शुरू होगी.

अधिकारियों ने कहा कि सिनवार के डिप्टी ख़लील अल-हय्या को नेता के तौर पर सबसे मज़बूत उम्मीदवार माना जा रहा है. वो ग़ज़ा के बाहर हमास के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं.

क़तर में रह रहे अल-हय्या मौजूदा समय में इसराइल के साथ जारी संघर्ष विराम वार्ताओं में ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि ग़ज़ा में हालात की उनकी समझदारी और जुड़ाव बहुत गहरा है.

By admin