• Thu. Aug 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

युजवेंद्र चहल से तलाक़ पर बोलीं धनश्री, ‘शुगर डैडी’ वाली टीशर्ट पर भी दिया जवाब

Byadmin

Aug 20, 2025


धनश्री

इमेज स्रोत, Prodip Guha/Getty Images

इमेज कैप्शन, धनश्री ने कहा है कि वह सेल्फ़ लव पर यक़ीन करती हैं

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफ़र धनश्री की शादी और तलाक़ दोनों ही सोशल मीडिया में ख़ूब चर्चा में रहे. दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. मार्च 2025 में उनका तलाक़ हो गया.

तलाक़ की वजह क्या थी, इसे लेकर चहल की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया और न ही धनश्री की तरफ़ से.

लेकिन सोशल मीडिया यूज़र कयास लगाने में पीछे नहीं रहे. अफ़वाहों का लंबा दौर चला.

कुछ लोगों ने तलाक़ का दोषी चहल को बताया तो कुछ ने धनश्री को ज़िम्मेदार ठहराया.

By admin