• Tue. Mar 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

युद्धग्रस्त सूडान की मदद के लिए भारत ने बढ़ाया हाथ, भारी मात्रा में भेजीं जीवनरक्षक दवाएं

Byadmin

Mar 4, 2025


जहाज सचेत सूडान के लिए रवाना हुआ जिसमें कैंसर रोधी दवाओं सहित दो टन से अधिक जीवन रक्षक दवाएं हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा सूडान के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान की जाएगी। सूडान में सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच संघर्ष शुरू हुए करीब दो साल बीत चुके हैं। हाल ही में भारत कई देशों को मदद भेज चुका है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक जहाज सचेत सूडान के लिए रवाना हुआ, जिसमें कैंसर रोधी दवाओं सहित दो टन से अधिक जीवन रक्षक दवाएं हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘सूडान के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान की जाएगी।

भारतीय तटरक्षक जहाज सचेत आज सूडान के लिए रवाना हुआ, जिसमें कैंसर रोधी दवाओं सहित दो टन से अधिक जीवन रक्षक दवाएं हैं।’

SAF और RSF के बीच दो साल से चल रहा संघर्ष

इससे पहले  भारतीय तटरक्षक जहाज सचेत 20 हेमोडायलिसिस मशीनों और एक रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) प्लांट सहित चिकित्सा सहायता लेकर जिबूती के लिए रवाना हुआ। सूडान में सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच संघर्ष शुरू हुए करीब दो साल बीत चुके हैं।
सूडान, दक्षिण सूडान और चाड में 25 मिलियन से अधिक लोग बिगड़ती फूड सिक्योरिटी के चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं। इनमें सूडान में कम से कम 17 मिलियन लोग शामिल हैं। व्लर्ड फूड कार्यक्रम के अनुसार, युद्ध के कारण दुनिया में सबसे बड़ा भूख संकट पैदा होने का खतरा है। पिछले महीने, भारत ने हाल ही में आए तूफान SARA के मद्देनजर होंडुरास को 26 टन मानवीय सहायता भेजी थी।

कई देशों की मदद कर चुका भारत

इस खेप में सर्जिकल आपूर्ति, ग्लूकोमीटर, ऑक्सीमीटर, दस्ताने, सीरिंज और IV तरल पदार्थ, कंबल, स्लीपिंग मैट और स्वच्छता किट सहित चिकित्सा आपूर्ति और आपदा राहत सामग्री शामिल थी। 27 जनवरी को, भारत ने इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में भी मानवीय सहायता की एक खेप भेजी, जिसमें जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए ब्रोन्कोडायलेटर्स, इनहेलर और वेंटिलेटर शामिल थे।

भारत ने इराक को दी सहायता

विश्वबंधु भारत: भारत ने इराक को मानवीय सहायता भेजी है। इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में लोगों की सहायता के लिए ब्रोंकोडायलेटर्स, इनहेलर्स और वेंटिलेटर से युक्त एक खेप नई दिल्ली से रवाना हुई है।’

पिछले कई सालों से भारत ने इराक को लगातार सहायता और सहायता प्रदान की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव की तत्काल अपील के जवाब में भारत ने इराकी लोगों की सहायता के लिए 2003 में 20 मिलियन अमरीकी डॉलर देने का वादा किया था।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin