• Fri. Oct 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

युद्धविराम पर सहमति के बाद ग़ज़ा के माहौल को तस्वीरों में देखिए

Byadmin

Oct 10, 2025


रिचा घोष और दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Pankaj Nangia/Getty

इमेज कैप्शन, रिचा घोष ने 77 गेंदों में 94 रन बनाए

आईसीसी महिला विश्व कप के लीग मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया है. यह मैच गुरुवार को विशाखापट्टनम में खेला गया.

दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया था. भारतीय टीम पूरे 50 ओवर बल्लेबाज़ी नहीं कर पाई और एक गेंद रहते 251 रन पर ऑलआउट हो गई.

रिचा घोष ने भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाए. उन्होंने 77 गेंदों में 94 रन की पारी खेली. उनके अलावा प्रतिका रावल ने 37 और स्नेह राणा ने 33 रन बनाए.

दक्षिण अफ़्रीका ने 48.5 ओवरों में सात विकेट खोकर 252 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. नदीन डी क्लर्क ने सबसे अधिक 84 रन, जबकि कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 70 रन बनाए.

भारत की ओर से स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट झटके. जबकि अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा और नल्लपुरेड्डी श्री चरणी को एक-एक विकेट मिले.

इस विश्व कप में भारत की यह पहली हार है. इससे पहले भारत ने शुरुआती दो मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया है. प्वाइंट्स टेबल में भारत तीसरे स्थान पर है.

संबंधित कहानियां:

By admin