• Tue. Jan 20th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

यूएई के राष्ट्रपति साढ़े तीन घंटे के लिए भारत दौरे पर आए, पीएम मोदी के साथ किन समझौतों पर बनी बात?

Byadmin

Jan 20, 2026


पीएम मोदी और मोहम्मद बिन ज़ाएद

इमेज स्रोत, @narendramodi/X

इमेज कैप्शन, पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति को लेने ख़ुद एयरपोर्ट पहुंचे थे

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन ज़ाएद अल नाह्यान सोमवार को भारत के साढ़े तीन घंटे के दौरे पर आए.

इस दौरान ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के राष्ट्रपति को रिसीव करने हवाई अड्डे पर पहुंचे. इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में ये बताया था कि मोहम्मद बिन ज़ाएद अल नाह्यान पीएम मोदी के आमंत्रण पर भारत आ रहे हैं.

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि ये दौरा क़रीब तीन से साढ़े तीन घंटे का था लेकिन दोनों देशों के नेताओं के बीच ट्रेड, टैरिफ़, ग़ज़ा पीस बोर्ड, ईरान में बदली स्थिति समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई.

विक्रम मिसरी ने बताया, “भारत और यूएई के बीच एक स्ट्रैटेजिक डिफ़ेंस पार्टनरशिप के लिए समझौते का फ़्रेमवर्क तैयार करने की दिशा में काम करने की ख़ातिर एक लेटर ऑफ़ इंटेंट पर हस्ताक्षर किए गए.”

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin