• Fri. Mar 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूएई: शहज़ादी के बाद दो और भारतीयों को मिली मौत की सज़ा, अब सज़ा-ए-मौत पाने वाले बाक़ी भारतीयों का क्या होगा?

Byadmin

Mar 7, 2025


शहज़ादी ख़ान

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दो और भारतीय नागरिकों को मौत की सज़ा दे दी गई है. ये दोनों केरल के रहने वाले थे.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पांच मार्च को जारी बयान में कहा है कि मोहम्मद रिनाश और मुरलीधरन पीवी को मौत की सज़ा दे दी गई है. रिनाश पर यूएई के एक नागरिक की हत्या का आरोप था, वहीं मुरलीधरन पर एक भारतीय नागरिक की हत्या का आरोप था.

इससे पहले, भारतीय महिला शहज़ादी ख़ान को एक बच्चे की हत्या के आरोप में 15 फ़रवरी को मौत की सज़ा दे दी गई थी. पांच मार्च (बुधवार) को यूएई में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

रिनाश कन्नूर के रहने वाले थे. वो अल ऐन में ट्रेवल एजेंसी में काम कर रहे थे. यूएई ने इस बारे में 28 फ़रवरी को विदेश मंत्रालय को जानकारी दी थी. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमीरात में भारतीय दूतावास ने दोनों ही मामलों में रिनाश और मुरलीधरन की हर संभव मदद करने की कोशिश की.

By admin