ब्रिटेन की सेना ने कहा कि वो सरकार के कहने पर यूक्रेन में तैनात होने के लिए तैयार हैं.
इस हफ्ते रोमानिया में 2,500 ब्रिटिश सैनिक नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइज़ेशन यानी नेटो अभ्यास में भाग ले रहे हैं.
ये यूक्रेन की सीमा से सिर्फ 25 किलोमीटर दूर है.
नेटो अभ्यास में ब्रिटिश सेना ब्रिगेडियर एंडी वॉटसन की देख-रेख में हिस्सा ले रही है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में सैनिकों को तैनात करने का आदेश मिलता है तो उनकी ब्रिगेड ‘बिल्कुल तैयार’ है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने भी हाल ही में कहा था कि युद्धविराम होता है तो वह यूक्रेन की सुरक्षा में मदद के लिए ब्रिटिश सेना भेजने के लिए तैयार हैं.
यूक्रेन में जारी जंग को खत्म करने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ के बीच मंगलवार को ही शांति वार्ता पर सऊदी अरब में चर्चा हुई.
इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्हें रूस-अमेरिकी वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया था.
ज़ेलेंस्की ने हाल ही में कहा है कि रूस की तरफ से ख़तरे को देखते हुए यूरोप को अपनी सुरक्षा के लिए, अपनी आर्मी बनानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-