• Sat. May 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूक्रेन की तरफ़ से लड़ रहे ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति को रूस ने जेल में डाला

Byadmin

May 17, 2025


रूस और यूक्रेन युद्ध

इमेज स्रोत, PROSECUTOR’S OFFICE OF THE LUHANSK PEOPLE’S REPUBLIC

इमेज कैप्शन, रूस और यूक्रेन के बीच फ़रवरी 2022 से जंग जारी है

रूस के साथ जंग में यूक्रेन की तरफ़ से लड़ रहे एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति को रूसी सेनाओं ने पकड़ लिया था.

रूस की ओर से नियुक्त किए गए अभियोजकों ने बताया है कि उस ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति को 13 साल की सज़ा सुनाई गई है. उन्हें रूस के एक कड़ी सुरक्षा वाली जेल में रखा जाएगा.

33 साल के ऑस्कर जेनकिंस को शुक्रवार को पूर्वी यूक्रेन में रूसी-नियंत्रित अदालत ने ‘भाड़े के सैनिक’ के रूप में लड़ने का दोषी ठहराया है.

जेनकिंस मेलबर्न के एक टीचर हैं, जिन्हें पिछले साल दिसंबर में लुहांस्क क्षेत्र से पकड़ा गया था.

अभियोजकों ने कहा कि ऑस्कर जेनकिंस फ़रवरी 2024 में यूक्रेन पहुंचे थे.

उन पर यह आरोप लगाया गया कि उन्हें रूसी सैनिकों के ख़िलाफ़ सैन्य अभियानों में भाग लेने के लिए हर महीने 6 लाख से 8 लाख रूबल की राशि दी जा रही थी.

By admin