• Tue. Sep 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूक्रेन की मुख्य सरकारी इमारत पर रूस का हमला, यूरोपीय नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया: 7 बड़ी बातें

Byadmin

Sep 7, 2025


यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रिए सिबिहा

इमेज स्रोत, X/Andrii Sybiha

इमेज कैप्शन, यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रिए सिबिहा ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि रूस ‘अपने आतंक’ को और बढ़ा रहा है.

रूस ने ड्रोन हमलों में यूक्रेन की राजधानी कीएव की मुख्य सरकारी इमारतों में से एक को निशाना बनाया. राजधानी पर हमले के दौरान बीबीसी की टीम ने धुआं और धमाके देखे.

शहर के दूसरे हिस्सों में कई बहुमंज़िला रिहायशी इमारतें भी इन हमलों में प्रभावित हुईं और आंशिक रूप से ढह गईं. अधिकारियों के अनुसार यूक्रेन के कई हिस्सों पर हुए रूस के हमलों में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 44 घायल हुए हैं.

हमलों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा इन्हें “निर्मम” हवाई हमले बताया और कहा कि यूक्रेन पर “800 से ज़्यादा ड्रोन, 13 मिसाइलें दागी गईं जिनमें से 4 बैलिस्टिक थीं.”

उन्होंने सहयोगियों से अपील की कि “पेरिस में जो तय हुआ है, उसे पूरी तरह लागू करें.”

By admin