• Wed. Apr 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने युद्ध विराम पर रूस की शर्तों को लेकर क्या कहा

Byadmin

Mar 27, 2025


कार प्रोडक्शन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रंप ने कहा है कि इस फ़ैसले से अमेरिका में रोज़गार और निवेश बढ़ेगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ़ को लेकर नई घोषणा की है. इसके मुताबिक, अमेरिका
आने वाली कारों और कारों के पार्ट्स पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया जाएगा.

ट्रंप के इस कदम से
ग्लोबल ट्रेड वॉर शुरू होने की आशंका बढ़ गई है.

ट्रंप ने कहा है कि नए
टैरिफ़ 2 अप्रैल से लागू हो जाएंगे. कारों के पार्ट्स पर यह टैरिफ़ मई
या इसके बाद से शुरू होंगे.

राष्ट्रपति ने यह दावा
किया कि उनके इस कदम से कार इंडस्ट्री में ‘शानदार बढ़ोतरी’ देखने को मिलेगी. उन्होंने वादा किया कि इस कदम से अमेरिका में रोज़गार और निवेश भी बढ़ेगा.

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

मगर, विशेषज्ञों की राय
इस मामले में कुछ अलग है.

उनका मानना है कि ट्रंप
के इस कदम से अमेरिका में महत्वपूर्ण कार प्रोडक्शन अस्थाई तौर पर बंद हो सकता है,
कीमतें बढ़ सकती हैं और सहयोगी देशों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है.

अमेरिका ने मोटे तौर पर पिछले
साल 80 लाख कारें आयात की थीं, जो कि लगभग 240 बिलियन डॉलर का व्यापार था.

अमेरिका को कार भेजने
वालों में सबसे आगे मैक्सिको का नाम आता है. इसके बाद दक्षिण कोरिया, जापान, कनाडा
और जर्मनी शामिल हैं.

ट्रंप के इस नए कदम से
वैश्विक स्तर पर होने वाले कारों के व्यापार और इसकी सप्लाई चैन के प्रभावित होने
का ख़तरा है.

By admin