• Tue. Aug 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पीएम मोदी का क्यों कहा शुक्रिया, जानिए वजह

Byadmin

Aug 26, 2025


ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति ट्रंप कई बार दावा कर चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष उन्होंने रुकवाया था

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने दुनियाभर में सात युद्ध रुकवाए हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान संघर्ष भी शामिल है.

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैंने इन सभी युद्धों को रुकवाया है. इनमें से सबसे बड़ा युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच होता.”

भारत ट्रंप और अमेरिका के अतीत में किए गए ऐसे सभी दावों को ख़ारिज करता रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में भी किसी भी प्रकार की मध्यस्थता से इनकार किया था.

ट्रंप ने क्य कहा?

भारत पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष का ज़िक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, “भारत और पाकिस्तान का युद्ध परमाणु युद्ध बन सकता था. उन्होंने पहले ही 7 लड़ाकू विमान गिरा दिए थे, यह बहुत भयंकर था. मैंने कहा, ‘क्या आप व्यापार करना चाहते हैं? अगर आप लड़ाई जारी रखते हैं तो हमारा आपके साथ कोई व्यापार नहीं होगा. आपके पास इसे सुलझाने के लिए 24 घंटे हैं.’ तब उन्होंने कहा, ‘ठीक है, अब कोई युद्ध नहीं चल रहा है’.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मैंने कई मौकों पर इसका इस्तेमाल किया. मैंने व्यापार का इस्तेमाल किया और जो भी मुझे करना था, मैंने किया.”

ट्रंप ने यह साफ़ नहीं किया कि गिराए गए विमान भारत के थे, पाकिस्तान के थे या दोनों देशों के मिलाकर थे.

पिछले हफ्ते ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने छह युद्ध ख़त्म कराए, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच का युद्ध भी शामिल है.

भारत का क्या कहना है?

ट्रंप ने कई बार ये दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष उन्होंने रुकवाया था. पाकिस्तान ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया था.

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में ट्रंप के इस दावे को ख़ारिज करते हुए कहा था, “दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा.”

इसके साथ ही मध्यस्थता के मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा है कि, “भारत कश्मीर के मुद्दे पर किसी तीसरे मुल्क की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता. इन तीन बातों पर भारत का रुख़ स्पष्ट है.”

By admin