इमेज स्रोत, Getty Images
व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता रोक रहा है. इस घटनाक्रम की ख़बर सबसे पहले अमेरिकी मीडिया आउटलेट ब्लूमबर्ग ने दी है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, “जब तक यूक्रेन के नेताओं की ओर से शांति के लिए सद्भावनापूर्ण प्रतिबद्धता का प्रदर्शन नहीं किया जाता तब तक अमेरिका यूक्रेन को दी जाने वाली सभी मौजूदा सैन्य सहायता रोक रहा है.”
इस रिपोर्ट के बारे में फ़िलहाल न तो अमेरिकी रक्षा विभाग और न ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोई टिप्पणी की है.
ब्लूमबर्ग ने कहा कि जो अमेरिका सैन्य साज़ो-सामान यूक्रेन नहीं पहुँचा है उसे रोक दिया जाएगा. इसमें पोलैंड तक पहुंच चुका सामान भी शामिल है.
गौरतलब है कि पिछले हफ़्ते व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की और ट्रंप की तीख़ी नोकझोंक के बाद से ही घटनाक्रम तेज़ी से बदला है.