• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूक्रेन में रूसी सेना की मदद के लिए गए आज़मगढ़ के लोग कहां हैं, क्या है उनके परिजनों का हाल

Byadmin

Feb 19, 2025


रूस-यूक्रेन युद्ध

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बीते लगभग तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में यूपी के आज़मगढ़ के कुछ लोग रूसी सेना में सुरक्षा गार्ड और कुक की नौकरी के लिए गए थे. लेकिन उनमें से कुछ का कोई अता-पता नहीं है.

ये कहानी उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ के उन लोगों की है, जो रूस में सुरक्षा गार्ड और कुक का काम करने के लिए गए थे.

लेकिन उन्हें यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग लड़ने भेज दिया गया. आज़मगढ़ से रूस गए लोगों में से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि आठ लोग लापता हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय की मानें, तो रूस में कुल 16 भारतीय लापता हैं.

फ़रवरी 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई शुरू हुई थी.



By admin