• Mon. Oct 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूजीसी-नेट पास करने वालों के पास एक-दो नहीं बल्कि होते हैं ये बड़े मौके

Byadmin

Oct 27, 2025


यूजीसी नेट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यूजीसी नेट क्वालिफ़ाई करने के बाद असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने के अलावा भी कई अन्य विकल्प हैं (सांकेतिक तस्वीर)

हर साल हज़ारों कैंडिडेट्स यूजीसी नेट परीक्षा के ज़रिए असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने और जेआरएफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करते हैं.

इनमें से ही एक हैं उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले के एक गांव में किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले योगेंद्र.

वह इन दिनों दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं. साल 2023 के जून में उन्होंने दूसरी बार यूजीसी-नेट की परीक्षा दी और वे जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए क्वॉलिफ़ाई हुए.

वे अपनी भविष्य की योजनाओं पर कहते हैं, “फिलहाल पूरा ध्यान पीएचडी पर है. आगे भी एकेडमिक्स से जुड़े रहने का इरादा है लेकिन इसके इतर भी अगर किसी प्राइवेट या मल्टीनेशनल कंपनी में कोई बेहतर मौक़ा मिलता है तो मैं उसे भी ऐसे ही नहीं जाने दूंगा.”



By admin