• Sat. Jan 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूनेस्को बुद्ध की जन्मभूमि लुंबिनी को संकटग्रस्त धरोहर की सूची में क्यों रखना चाहता है

Byadmin

Jan 18, 2025


लुंबिनी स्थित एक बौद्ध मठ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नेपाल के लुंबिनी में ही बुद्ध का जन्म हुआ था

  • Author, संजय ढकाल
  • पदनाम, बीबीसी नेपाली सेवा

नेपाल की तराई में बसा लुंबिनी वह ऐतिहासिक स्थान है, जहां बुद्ध का जन्म हुआ था. लुंबिनी को साल 1997 में संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के तौर पर मान्यता दी.

लेकिन अब यूनेस्को जल्द ही लुंबिनी को संकटग्रस्त विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल कर सकता है.

माया देवी मंदिर इस तीर्थ स्थान का एक प्रमुख केंद्र है. जहां एक चट्टान उस जगह के बारे में बताती है, जिसके बारे में बौद्धों का मानना है कि जहां लगभग 2,600 साल पहले बुद्ध का जन्म हुआ था.

इसके चारों ओर 14 बौद्ध विहार हैं जिन्हें फ़्रांस और कोरिया सहित अलग-अलग देशों के बौद्धों ने बनवाया है. यह बौद्ध धर्म के व्यापक प्रभाव का प्रमाण भी है.



By admin