• Wed. Oct 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूपी: आज़मगढ़ जेल से कैसे क़ैदी और कर्मचारियों ने मिलकर निकाल लिए 52 लाख रुपये

Byadmin

Oct 15, 2025


आज़मगढ़ जेल

इमेज स्रोत, Manav Srivastava

इमेज कैप्शन, आज़मगढ़ पुलिस के मुताबिक़, इस साज़िश में एक कै़दी, एक पूर्व कै़दी, एक जेल कर्मचारी और जेल के एक चौकीदार शामिल हैं

उत्तर प्रदेश की आज़मगढ़ जेल से एक अजीबोग़रीब मामला सामने आया है.

यहां के एक कै़दी और एक पूर्व कै़दी पर आरोप है कि उन्होंने जेल के ही दो कर्मचारियों के साथ मिली-भगत कर जेल के सरकारी ख़ाते से 52.85 लाख रुपये निजी खाते में ट्रांसफ़र किए.

आज़मगढ़ के एसपी (सीटी) मधुबन सिंह ने बताया है कि जेल अधीक्षक की फ़र्ज़ी मुहर और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर इसे अंजाम दिया गया.

अब सवाल यह है कि जेल के अंदर रहते हुए वे इस तरह की धोखाधड़ी करने में कामयाब कैसे हुए?



By admin