• Sat. Nov 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

यूपी उपचुनाव के दौरान मुस्लिम महिलाओं को मतदान से रोकने का आरोप, क्या है पूरा मामला- ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Nov 22, 2024


वोटिंग पर बवाल
इमेज कैप्शन, तंजिला (बाएं) और तौहिदा ने बताया कि पुलिस ने उन्हें मतदान करने से रोका

हाथ में मतदान पर्ची, पोलिंग बूथ की तरफ बढ़ती महिलाएं और उन्हें रोकने के लिए हथियार लहराता पुलिसकर्मी.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ककरौली गांव की इस एक तस्वीर ने मतदान की प्रक्रिया और प्रशासन की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इस घटनाक्रम पर एक तरफ जहां विपक्ष पुलिस प्रशासन पर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगा रहा है, वहीं पुलिस इस वीडियो को बड़े घटनाक्रम का छोटा हिस्सा बता रही है.

पुलिस ने इस मामले में 28 नामजद और 100 से 120 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का प्रयास, दंगा फैलाने और सरकारी काम में बाधा डालने समेत भारतीय न्याय संहिता की दर्जन से ज़्यादा धाराओं में एफ़आईआर दर्ज की है.

By admin