• Thu. Nov 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

यूपी उपचुनाव रिजल्ट 2024,Phulpur By Election Exit Poll: फूलपुर सीट पर सीएम योगी का चला मैजिक, बीजेपी देगी सपा को मात, एग्जिट पोल देखें – phulpur by election exit poll results 2024 prediction bjp sp deepak patel mujtaba siddiqui check who wins

Byadmin

Nov 21, 2024


अभय सिंह राठौड़, फूलपुर/लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ। बुधवार को सभी सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। इस उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक ओर सपा जहां लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी जीत का दावा कर रही है। दूसरी ओर बीजेपी को मिली हार का बदला लेने के लिए उपचुनाव की कमान खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाल ली थी। एग्जिट पोल में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत रंग लाती दिख रही है। बीजेपी फूलपुर सीट समेत कई सीट पर चुनाव जीत सकती है।टाइम्स नाउ जेवीसी एग्जिट पोल ने फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका दे दिया है। सर्वे के मुताबिक फूलपुर सीट से बीजेपी के दीपक पटेल चुनाव जीत सकते हैं। वहीं मैटराइज सर्वे में भी इस सीट से बीजेपी जीत बरकरार रखती हुई नजर आ रही है। उधर, यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की माने तो फूलपुर सीट पर 43.4 फीसदी वोटिंग हुई है।

फूलपुर सीट पर 12 उम्मीदवार

इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार दीपक पटेल का मुकाबला समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी और बहुजन समाज पार्टी के जितेंद्र कुमार सिंह से था। हालांकि बीजेपी 2022 विधानसभा चुनाव की तरह ही 2024 उपचुनाव में भी जीत बरकरार रखेगी। इस सीट पर करीब 12 उम्मीदवार ताल ठोक रहे थे।

बता दें, यूपी में 9 सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अब उसका असर भी दिख रहा है। एग्जिट पोल में फूलपुर समेत कई सीट पर बीजेपी की जीत होती दिख रही है। हालांकि इस उपचुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी खूब चुनाव प्रचार किया था। इसके कारण अन्य सीट के साथ-साथ फूलपुर सीट पर भी बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल रही थीं।
यूपी उपचुनाव एग्जिट पोल: मैटराइज के सर्वे में चला सीएम योगी का जादू, अखिलेश को झटका, BJP को 7 सीट मिलेंगी!

एग्जिट पोल के बाद फाइनल रिजल्ट का इंतजार

वहीं ये सिर्फ एग्जिट पोल है। असलियत में जीत-हार वोटों की गिनती के बाद ही फाइनल होगी। फिलहाल एग्जिट पोल के आए नतीजों के बाद बीजेपी खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इंडिया गठबंधन के दलों ने एग्जिट पोल पर निशाना साध दिया है।

By admin