• Sat. Dec 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूपी के शामली में बुर्क़ा न पहनने पर पत्नी और बेटियों को मारकर घर में दफ़नाने का आरोप, पुलिस और पड़ोसियों ने क्या बताया: ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Dec 20, 2025


पुलिस के मुताबिक फ़ारूक ने बुर्क़ा न पहनने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी

इमेज स्रोत, ALTAF

इमेज कैप्शन, पुलिस के मुताबिक फ़ारूक (सफेद रंग के कपड़े पहने) ने बुर्क़ा न पहनने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी

बाहर दरवाज़े पर लगा मोटा पर्दा हटाकर जैसे ही हम घर में दाख़िल होते हैं, एक बड़ा गड्ढा दिखाई देता है.

एक कमरे में पुराना बेड है. दूसरे कमरे में दो चारपाइयों पर बिस्तर पड़े हैं. एक कोने में रखा गैस स्टोव और उसके पास सजाकर रखे गए बर्तन बता रहे हैं कि यही कमरा इस घर की रसोई भी था.

इस घर के दो तरफ़ ऊंचे मकान है और बीच में खुला आंगन जिसमें रखा मिट्टी का एक चूल्हा कई दिनों से ठंडा पड़ा है.

इसी घर में, टॉयलेट के सामने बने गड्ढे से 16 दिसंबर को शामली पुलिस ने तीन लाशें बरामद की.

By admin