• Mon. Dec 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूपी: बदायूं में तेरहवीं के भोज के बाद 200 से ज़्यादा लोगों ने क्यों लगवाया एंटी-रेबीज़ का टीका?

Byadmin

Dec 29, 2025


एंटी-रेबीज़ का टीका लगवाने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं

इमेज स्रोत, AMIT KUMAR

इमेज कैप्शन, एंटी-रेबीज़ का टीका लगवाने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं

    • Author, सैयद मोज़िज़ इमाम
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, लखनऊ से

उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले में तेरहवीं के भोज में रायता खाने के बाद क़रीब 200 लोगों ने एंटी-रेबीज़ का टीका लगवाया है.

दरअसल, ज़िले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के पिपरौल गांव में तेरहवीं के भोज में लोगों को रायता परोसा गया था.

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बाद में पता चला कि रायता बनाने के लिए जिन भैंसों के दूध का इस्तेमाल किया गया था, उनमें से एक की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि उस भैंस को कुत्ते ने काटा था और उसमें रेबीज़ के लक्षण दिखाई दिए थे.

लखनऊ में मौजूद डॉक्टर बाक़र रज़ा कहते हैं, “संक्रमित जानवर या मवेशी के कच्चे दूध या मांस के इस्तेमाल के बाद तो एंटी-रेबीज़ का इंजेक्शन लगवाना ज़रूरी है.”

By admin