• Wed. Dec 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूपी: बदायूं में नाबालिग़ों पर एफ़आईआर के बाद माता-पिता पर पुलिस की कार्रवाई से उठते सवाल

Byadmin

Dec 24, 2025


उत्तर प्रदेश

इमेज स्रोत, Amit Kumar

इमेज कैप्शन, बदायूं के एसएसपी बृजेश सिंह (बीच में) ने इस मामले में थाना प्रभारी को लाइन हाज़िर कर दिया है

बदायूं पुलिस ने 17 दिसंबर को चार महिलाओं को गिरफ़्तार किया था. इन महिलाओं को बाद में एसडीएम कोर्ट से ज़मानत मिल गई, लेकिन यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.

यह मामला उसैहत थाने का था. इसमें तत्कालीन एसएचओ अजय पाल सिंह का तर्क था कि इन महिलाओं के ख़िलाफ़ इसलिए कार्रवाई की गई, क्योंकि उनके नाबालिग़ बच्चों पर एक नाबालिग़ लड़की से छेड़छाड़ का आरोप था.

एसएचओ ने उस समय मीडिया से कहा था कि माता-पिता ने बच्चों को “अच्छे संस्कार नहीं दिए हैं, इसलिए यह कार्रवाई की गई है.”

बदायूं के एसएसपी बृजेश सिंह के पीआरओ अश्विनी कुमार के मुताबिक़, थाना प्रभारी को जांच और शिकायतों में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाज़िर कर दिया गया है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin