• Mon. Dec 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूपी: बरेली में एक छात्रा की बर्थडे पार्टी में उत्पात का मामला, पुलिस की हो रही है आलोचना

Byadmin

Dec 28, 2025


वायरल वीडियो का एक दृश्य

इमेज स्रोत, SYED MOZIZ IMAM/BBC

इमेज कैप्शन, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग बरेली के एक कैफ़े में हंगामा करते हुए दिख रहे हैं

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने बर्थडे पार्टी में उत्पात मचाने के आरोप में एक हिंदूवादी संगठन के कई लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.

बरेली के सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि ऋषभ ठाकुर और दीपक पाठक के अलावा 20–25 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है.

इन लोगों ने 27 दिसंबर को एक कैफ़े में हंगामा किया था, जहां एक जन्मदिन की पार्टी चल रही थी.

पुलिस ने कैफ़े मालिक की तहरीर पर रविवार को मुक़दमा दर्ज किया. वहीं ऋषभ ठाकुर का कहना है कि वो अपने धर्म की रक्षा कर रहे हैं और उन्हीं पर ही मुक़दमा लिखा गया है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin