• Fri. Jan 9th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

यूपी में एसआईआर की ड्राफ़्ट सूची में 2.89 करोड़ वोट कटे, विपक्ष ने उठाए सवाल लेकिन आम लोग क्या बोले?

Byadmin

Jan 8, 2026


एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान एक कर्मी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ड्राफ़्ट सूची में राज्य के 12 करोड़ 55 लाख से अधिक मतदाता दर्ज किए गए हैं

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद 6 जनवरी को निर्वाचन आयोग ने ड्राफ़्ट मतदाता सूची जारी कर दी है.

इस सूची में राज्य के 12 करोड़ 55 लाख से अधिक मतदाता दर्ज किए गए हैं. यह संख्या पिछली मतदाता सूची के मुक़ाबले क़रीब 2 करोड़ 89 लाख कम है.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक़, इनमें 46.23 लाख मतदाता मृत पाए गए हैं, जबकि 2.17 करोड़ मतदाता स्थानांतरित हो चुके हैं या तो स्थायी रूप से कहीं और जा चुके हैं.

कटे हुए नामों में 25.47 लाख नाम डुप्लीकेट पाए गए हैं, यानी एक ही व्यक्ति का नाम एक से अधिक स्थानों पर मतदाता सूची में दर्ज था.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin