इमेज स्रोत, Bloomberg via Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने
एक बार फिर यूरोपीय देशों की तीखी आलोचना की है.
उन्होंनं यूरोपीय नेताओं को ‘कमज़ोर’ बताया,
हालांकि साथ ही ये भी संकेत दिया कि अमेरिका यूक्रेन को मिलने वाला समर्थन कम कर
सकता है.
‘पॉलिटिको’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि
‘अपनी अहमियत खोते’ यूरोपीय देश न तो माइग्रेशन नियंत्रित कर पाए
हैं और न ही रूस के साथ चल रहे युद्ध को ख़त्म करने के लिए कोई ठोस कदम उठा पाए
हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि यूरोपीय देश
यूक्रेन को ‘अंतिम सांस’ तक लड़ने दे रहे हैं.
यूरोपीय नेता इस बात की कोशिश कर रहे
हैं कि वे युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका की अगुवाई में चल रही कोशिशों में अपनी
भूमिका तय करें, क्योंकि उन्हें डर है कि जल्दी
समाधान की कोशिश महाद्वीप के दीर्घकालिक हितों को नुकसान पहुंचा सकती है.
ट्रंप के बयान पर ब्रिटेन की विदेश मंत्री यवेट कूपर ने कहा कि उन्हें यूरोप में ‘सिर्फ ताक़त’ दिख रही है. उन्होंने रक्षा क्षेत्र में निवेश
और यूक्रेन के लिए फ़ंडिंग का उदाहरण दिया.
उन्होंने यह भी कहा कि दो राष्ट्रपति
शांति के लिए काम कर रहे हैं (ट्रंप और ज़ेलेंस्की) जबकि राष्ट्रपति पुतिन सिर्फ़
ड्रोन और मिसाइल हमलों से संघर्ष को और बढ़ाने की कोशिश में लगे हैं.”