• Fri. Apr 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ये क्या है? हार पर जवाब देते-देते बगले झांकने लगे रियान पराग, बात बदलने के लिए कर डाली राहुल द्रविड़ की तारीफ! – rajasthan royals captain riyan parag statement after defeat against royal challengers bengaluru in ipl 2025 match

Byadmin

Apr 25, 2025


बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में 9 रन से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने बोर्ड पर 205 रन लगाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना पाई। इस मैच में एक समय आसानी से राजस्थान की टीम जीत हासिल कर सकती थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों की गलती से राजस्थान चूक गई। मैच में हार के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पगार ने एक बड़ा बयान दिया।

रियान ने हार के बाद क्या कहा?

रियान पराग ने इस प्रदर्शन के लिए अपनी टीम की जमकर तारीफ की। पराग ने मैच के बाद कहा, ‘हमने गेंद से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगा कि यह 210-215 रन का विकेट था, हमने उन्हें बहुत अच्छे से रोका। अपनी पारी के आधे समय में हम ड्राइवर सीट पर थे। हमें खुद को दोषी मानना चाहिए। स्पिनरों के खिलाफ पर्याप्त इरादा नहीं दिखाया। यह एक भूमिका निभाता है, लेकिन सहयोगी स्टाफ ने हमें बहुत स्वतंत्रता दी है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे बढ़ें और उस स्वतंत्रता को दिखाएं और खुलकर खेलें। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां अगर आप थोड़ी सी भी गलती करते हैं, तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है।’

लागू नहीं कर पाए पूरी प्लानिंग

पराग ने आगे कहा, ‘हम समूहों के रूप में बहुत बात करते हैं। हम अपनी बातचीत में बहुत ईमानदार होने की कोशिश करते हैं कि हर कोई अलग-अलग परिस्थितियों में कैसा महसूस कर रहा था। हमने इस तरह की परिस्थितियों के बारे में बात की है, लेकिन आज रात इसे लागू नहीं कर सके। हमें अब सम्मान के लिए खेलना होगा। बहुत सारे फैंस हैं जो हमारा समर्थन करते हैं। बहुत सारे लोग हैं जो हमारे लिए कड़ी मेहनत करते हैं ताकि हम यहां आकर इस तरह के टूर्नामेंट में खेल सकें। हमें उनके लिए यह करना होगा। इस खेल को खेलने और इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अगली बार जब हम खेलेंगे तो हमें यह दिखाना होगा।’

आरसीबी की शानदार जीत

इससे पहले आरसीबी ने जोश हेजलवुड (33 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वापसी करते हुए आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से शिकस्त देकर इस सीजन में घरेलू मैदान पर पहली जीत का स्वाद चखा। आरसीबी 12 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के भी 12-12 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार पांचवीं हार थी।

By admin