• Sat. Mar 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘ये तुम्हारे पिता के पैसे नहीं हैं…’, बंगाल में पूर्व BJP सांसद ने प्रदर्शनकारियों से कहा- चिल्लाओ मत, गला घोंट दूंगा

Byadmin

Mar 21, 2025


पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भाजपा नेता दिलीप घोष सड़क उद्घाटन के दौरान महिलाओं से भिड़ गए। महिलाओं ने उनके सांसद कार्यकाल में अनुपस्थिति पर सवाल उठाए जिस पर गुस्साए घोष ने कहा यह आपके पिता के पैसे नहीं हैं। जब महिलाओं ने विरोध किया तो उन्होंने धमकी दी मत चिल्लाओ मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा। इसके बाद मौके पर हंगामा मच गया पुलिस को दखल देना पड़ा।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पूर्व भाजपा सांसद दिलीप घोष शुक्रवार को पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर में एक सड़क उद्घाटन के दौरान उस समय अपना आपा खो बैठे, जब स्थानीय महिलाओं ने उनका विरोध किया। जिसके बाद तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान घोष ने महिलाओं से कहा चिल्लाओ मत, मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा।

जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद वार्ड- छह में एक कंक्रीट की सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे। महिलाएं भाजपा सांसद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने लगीं और उनके सांसद कार्यकाल के दौरान उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाने लगीं।
‘मैंने दिए हैं सड़क के पैसे’

इस पर भाजपा नेता ने आपा खोते हुए कहा कि मैंने इसके लिए (सड़क) पैसे दिए हैं। यह आपके पिता के पैसे नहीं हैं। आप स्थानीय टीएमसी पार्षद प्रदीप सरकार से इसके बारे में पूछिए। इसके बाद महिलाओं का गुस्सा और बढ़ गया।एक महिला ने कहा कि आप हमारे पिता का नाम क्यों ले रहे हैं? आप तो सांसद थे। इस पर झल्लाते हुए दिलीप घोष ने जवाब दिया कि मैं आपकी चौदह पीढ़ियों का नाम लूंगा। चिल्लाओ मत, मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा। गुस्साई महिलाओं ने मौके पर घोष की कार को घेर लिया। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर दिलीप के सुरक्षाकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। सूचना पर खड़गपुर टाउन थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: ‘हम लंच कर लौटे, तभी छत से लगा दी छलांग’, कोलकाता में सीनियर IT प्रोफेशनल ने की खुदकुशी; चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin