• Wed. Sep 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है’, जन्मदिन पर पीएम मोदी का पाकिस्तान को मैसेज

Byadmin

Sep 17, 2025


डिजिटल डेस्क, धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश में है। एमपी में कई योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने धार की जनता को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने धार में हुंकार भरते हुए पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को कड़ी चेतावनी दी है।

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, “पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।”

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक संदेश देते हुए कहा है-

अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है, ये किसी की परणामु धमकियों से डरता नहीं। ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

By admin