• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘ ये मॉडल ऑफ करप्शन का नया अध्याय है’, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर बरसी BJP

Byadmin

Apr 18, 2025


पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड घोटाला कांग्रेस के मॉडल ऑफ करप्शन का एक नया अध्याय है। उन्होंने कहा कि हेराल्ड का नाम सामने आते ही पार्टी के पूरे तंत्र में एक तरह की घबराहट बेचैनी और असहजता दिखाई देने लगती है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया है कि नेशनल हेराल्ड घोटाला कांग्रेस के मॉडल ऑफ करप्शन का एक नया अध्याय है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री नेशनल हेराल्ड को चंदा नहीं, बल्कि विज्ञापन के रूप में पैसा देते हैं। साथ ही सवाल उठाया कि आखिर ये विज्ञापन किस आधार पर दिए जाते हैं, जबकि अखबार नहीं छाप रहे हैं?

हेराल्ड का नाम आते ही कांग्रेस परेशान हो जाती है: BJP

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यहां कहा कि हेराल्ड का नाम सामने आते ही पार्टी के पूरे तंत्र में एक तरह की घबराहट, बेचैनी और असहजता दिखाई देने लगती है, क्योंकि उनकी चोरी पकड़ी गई है।

‘खटाखट मॉडल बीमार और लाचार हो गया’

उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड का मामला अपने आप में एक ऐसा मॉडल है, जो किसी के गले से नीचे नहीं उतर रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ अखबार केवल कागजी होते हैं, जो छपते, बिकते और पढ़े नहीं जाते और नेशनल हेराल्ड इसी श्रेणी में आता है।

कांग्रेस शासित राज्यों के अखबार को विज्ञापन देने को लेकर निशाना साधते हुए अनुराग ने कटाक्ष किया कि राहुल गांधी पहले खटाखट मॉडल की बात करते थे। आज कांग्रेस शासित राज्यों में वही मॉडल खटारा, बीमार और लाचार हो गया है। वहां की जनता से किए गए वादे पूरे नहीं हो रहे, लेकिन नेशनल हेराल्ड जैसे संस्थानों को विज्ञापन देकर सरकारी पैसे दिए जा रहे हैं।यह भी पढ़ें: Politics: ‘गांधी परिवार है खानदानी भ्रष्ट’, भाजपा ने रॉबर्ट वाड्रा को बताया भू-माफिया
यह भी पढ़ें: भाजपा में बड़े बदलाव की तैयारी? पीएम मोदी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin