• Mon. Feb 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ये शॉट नहीं ग्लेन फिलिप्स ने शाहीन अफरीदी के चेहरे पर थप्पड़ मारा था, देख कर दिल गदगद हो जाएगा – glenn phillips gets innovative against shaheen afridi in 1st odi watch video

Byadmin

Feb 9, 2025


नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में ग्लेन फिलिप्स की बेहतरीन शतकीय पारी से पाकिस्तान को उसके घर में 78 रन से रौंद दिया। इस मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी बहुत ही साधारण रही। खास तौर से टीम के तोप गेंदबाज कहे जाने वाले शाहीन शाह अफरीदी को जमकर मार पड़ी।शाहीन ने अपने 10 ओवर में स्पेल में बेशक तीन विकेट हासिल किए हो, लेकिन उन्होंने 88 रन भी लुटाए। शाहीन की गेंदबाजी पर ही न्यूजीलैंड के शतकवीर ग्लेन फिलिप्स ने एक ऐसा बेहतरीन शॉट खेला जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलिप्स का यह शॉट इतना दमदार है कि फैंस उसे एक बार नहीं बार-बार देखना चाहेंगे।

अनोखे शॉट पर शाहीन को उड़ाया छक्का

बता दें कि शाहीन अफरीदी को उनकी गेंदबाजी में जब मार पड़ रही थी तो वे अपना पूरा जोर लगा रहे थे। अफरीदी के पास जितनी ताकत थी उसका इस्तेमाल करते हुए वह गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन ग्लेन फिलिप्स को उनकी गेंद फुटबॉल की तरह नजर आ रही थी। क्रीज पर आंख जमा चुके ग्लेन फिलिप्स जब 66 रन के स्कोर पर थे तब शाहीन ने उन्हें एक तेज रफ्तार से यॉर्कर गेंद डालने की कोशिश की, लेकिन इस पर फिलिप्स ने शाहीन को छक्का उड़ा दिया।

दरअसल शाहीन की यह यॉर्कर सटीक जगह पर नहीं गिर पाई। ऐसे में फिलिप्स ने उन गेंद पर मिडिल स्टंप पर आकर बस ऑफ साइड की तरफ मोड़ दिया। गेंद में इतनी ज्यादा रफ्तार थी कि वह सीधे बाउंड्री के पार जाकर गिरी। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम को 6 बहुमुल्य रन हासिल हुए। पाकिस्तान के इस मैच में ग्लेन फिलिप्स 74 गेंद में 106 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में फिलिप्स ने 6 छक्के और 7 चौके भी लगाए।

By admin