• Tue. Aug 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रडार समस्या के कारण चेन्नई ले जाया गया एअर इंडिया का विमान, मौसम की खराबी बनी वजह

Byadmin

Aug 12, 2025


विमानन नियामक डीजीसीए के अनुसार तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की उड़ान में मौसम रडार में खराबी की आशंका के कारण उसे चेन्नई की ओर मोड़ा गया। रविवार देर रात चेन्नई हवाईअड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पांच सांसद सवार थे जिन्होंने रनवे पर संभावित सुरक्षा चूक के बारे में जांच की मांग की है।

पीटीआई, नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने सोमवार को कहा कि रविवार को तिरुअनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान को मौसम रडार में संदिग्ध खराबी के कारण चेन्नई ले जाया गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि आशंका है कि मौसम रडार की खराबी के कारण इसे चेन्नई की ओर मोड़ा गया।

तिरुअनंतपुरम से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की उड़ान की रविवार देर रात चेन्नई हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैं¨डग करानी पड़ी थी। विमान में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पांच सांसद सवार थे। वेणुगोपाल ने कहा था कि जब एअर इंडिया की उड़ान एआइ2455 ने लैंडिंग का प्रयास किया गया, तो रनवे पर पहले से अन्य विमान था। इस कारण एक बार लैंडिंग रोकनी पड़ी।

चालक दल ने प्रोटोकॉल का किया पालन

चक्कर लगाने के बाद दूसरे प्रयास में सफल लैंडिंग हुई। इसके जवाब में एअर इंडिया ने कहा कि उस दौरान रनवे पर कोई विमान नहीं था। तिरुअनंतपुरम-दिल्ली उड़ान के चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया। एहतियाती उपाय के तौर पर उड़ान को चेन्नई डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया था।

वेणुगोपाल के पोस्ट पर एअर इंडिया के जवाब को टैग करते हुए भाजपा आइटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि वेणुगोपाल दावा करते हैं कि एअर इंडिया के विमान को चेन्नई में एक बार लैं¨डग रद करनी पड़ी, क्योंकि रनवे पर अन्य विमान था और एयरलाइन इसका खंडन करती है। स्पष्ट है कि उनमें से एक तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहा है।

आरोप सही हैं, तो चेन्नई एटीसी और एयर इंडिया को जवाब देना होगा। नहीं, तो वेणुगोपाल को परिणाम भुगतने होंगे। वहीं वेणुगोपाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि एअर इंडिया चेन्नई हवाईअड्डे के रनवे पर संभावित सुरक्षा चूक के बारे में झूठ बोल रही है। डीजीसीए से इस घटना की निष्पक्ष जांच की भी मांग की। इस बीच एएनआइ के अनुसार इस विमान से यात्रा कर रहे एक अन्य सांसद के. सुरेश ने भी जांच की मांग की।

By admin