• Sat. Jan 24th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

रणजी ट्रॉफ़ी के मैच में बल्लेबाज़ पानी पीने के लिए चला और रनआउट हो गया

Byadmin

Jan 24, 2026


अभिमन्यु ईश्वरन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अभिमन्यु ईश्वरन को पानी देने के लिए क्रीज छोड़कर बाहर निकला और रन आउट हो गया।

क्रिकेट मैचों में अक्सर अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं, खासकर रन-आउट के दौरान.

ऐसी ही एक घटना बंगाल और सर्विसेज़ के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफ़ी मैच में हुई, जिसमें बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके़ से आउट हो गए.

ख़ास बात यह है कि अभिमन्यु ने 81 रन बनाए थे और अपने 28वें प्रथम श्रेणी शतक के क़रीब थे, जब वह एक अजीब तरीके़ से रन आउट हो गए.

अभिमन्यु ईश्वरन रन आउट कैसे हुए?

अभिमन्यु ईश्वरन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 41वें ओवर में अभिमन्यु रन आउट हुए

जब ईश्वरन 81 रन पर थे, तब उन्होंने 41वें ओवर की आख़िरी गेंद का सामना किया. गेंद सीधे गेंदबाज़ आदित्य कुमार के पास गई.

इसी बीच, अभिमन्यु ने यह सोचकर क्रीज़ छोड़ दी कि गेंद डेड हो चुकी है और वह पानी पीने चले गए.

By admin