इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान वायु सेना प्रमुख ज़हीर अहमद बाबर सिद्धू ने दावा किया है कि 6 और 7 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत के रफ़ाल सहित कई विमानों को मार गिराया था.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, रिसालपुर शहर में पीएएफ की असगर ख़ान अकादमी में स्नातक परेड को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.
हालांकि पाकिस्तान के इस दावे को भारत हमेशा ख़ारिज करता रहा है. साथ ही भारत भी लगातार दावा करता रहा है कि उसने सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया था.
ज़हीर अहमद बाबर ने कहा, “जब 6 और 7 मई की रात को पाकिस्तान की संप्रभुता को चुनौती दी गई, तो पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया और रफ़ाल समेत उसके सबसे विकसित लड़ाकू विमानों को मार गिराया.”
उन्होंने अपने दावे में कहा, “रफ़ाल विमान की क्षमता पाकिस्तान वायुसेना के सामने शून्य साबित हुई. दुनिया को इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन जब पाकिस्तान वायुसेना ने ऐसा किया तो दुनिया दंग रह गई.”
वायु सेना प्रमुख ने कहा, “हम भारत को और भी ज़्यादा नुक़सान पहुंचा सकते थे, लेकिन हम एक प्रोफ़ेशनल फ़ोर्स हैं और हमारी कार्रवाई सोची-समझी, संतुलित और प्रभावी है, जिसका एकमात्र उद्देश्य सम्मान के साथ शांति स्थापित करना है.”
पहलगाम हमले के बाद छह-सात मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में चरमपंथी कैंपों को भारतीय सेना ने निशाना बनाया था.
इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हुआ.
10 मई को संघर्ष विराम पर सहमति की घोषणा के बाद संघर्ष रुका. उस वक्त पाकिस्तान ने भारत के ‘पांच लड़ाकू विमान गिराने’ का दावा किया था, जिसे भारत ने सिरे से ख़ारिज कर दिया था.