डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार रात बेंगलुरु में एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक तेज रफ्तार कार इंदिरा नगर के 100 फुट रोड पर डिवाइडर पर चढ़ गई और एक रेस्टोरेंट की दीवार से टकरा गई। यह हादसा रात करीब 11.35 बजे हुई, पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस के मुताबिक, कार को 42 साल के डेरिक टोनी चला रहे थे।
शराब के नशे में धुत टोनी 18वीं मेन रोड से 100 फुट रोड की तरफ जा रहे थे, उनकी कार की रफ्तार बहुत तेज थी। इसी दौरान टोनी लेफ्ट टर्न नहीं ले पाए और सीधे डिवाइडर पर चढ़ गए। उनकी कार एक दुपहिया वाहन से टकराई और उनके बाद बारबेक्यू नेशन में जा घुसी, जिससे रेस्टोरेंट की दीवार को काफी नुकसान हुआ।
बाल-बाल बचे रेस्टोरेंट के बाहर खड़े लोग
गुरुवार को हुए इस हादसे के समय कुछ लोग रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकल रह थे और कुछ लोग बाहर खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गई और रेस्टोरेंट दीवार से टकरा गई।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
गनीमत रही रेस्टोरेंट के बाहर खड़े लोग बाल-बाल बच गए जबकि बाइल सवार को मामूली चोटें आईं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है।