• Wed. Jan 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर आतिशी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रो पड़ीं, केजरीवाल ने क्या कहा

Byadmin

Jan 7, 2025


दिल्ली की सीएम आतिशी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, दिल्ली की सीएम आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर रही थीं. इसी दौरान वह रो पड़ीं.

आतिशी बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के निजी हमले से बहुत नाराज़ और आहत दिख रही थीं. ऐसे में वह ख़ुद को रोक नहीं पाईं.

आतिशी ने कहा, ”रमेश बिधूड़ी चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे, मुझे इसका अंदाज़ा नहीं था. वह बुज़ुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आए हैं.”

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी में एक रैली को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा था, ”मार्लेना सरनेम को बदलकर सिंह कर लिया. वहीं केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ नहीं जाने के लिए बेटे की कसम खाई थी. यही इन लोग का चरित्र है.”

By admin