दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर रही थीं. इसी दौरान वह रो पड़ीं.
आतिशी बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के निजी हमले से बहुत नाराज़ और आहत दिख रही थीं. ऐसे में वह ख़ुद को रोक नहीं पाईं.
आतिशी ने कहा, ”रमेश बिधूड़ी चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे, मुझे इसका अंदाज़ा नहीं था. वह बुज़ुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आए हैं.”
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी में एक रैली को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा था, ”मार्लेना सरनेम को बदलकर सिंह कर लिया. वहीं केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ नहीं जाने के लिए बेटे की कसम खाई थी. यही इन लोग का चरित्र है.”
बिधूड़ी ने आतिशी के सरनेम बदलने को उनके पिता से जोड़ा था.
दरअसल, आतिशी ने राजनीति में आने के बाद अपना टाइटल मार्लेना से सिंह कर लिया था. तब भी उनकी आलोचना हुई थी. कहा गया था कि आतिशी ने वोट बैंक की राजनीति के कारण अपना सरनेम बदला था.
इससे पहले कांग्रेस सांसद और महासचिव प्रियंका गांधी पर भी रमेश बिधूड़ी के एक बयान को लेकर विवाद हुआ था
बिधूड़ी के बयान की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने निंदा की थी. हालांकि प्रियंका गांधी के मामले में रमेश बिधूड़ी ने माफ़ी मांग ली थी.
आतिशी कालकाजी से मौजूदा विधायक हैं. इस बार भी आम आदमी पार्टी ने उन्हें ही कालकाजी से टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को आतिशी के ख़िलाफ़ उतारा है.
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में क्या कहा?
प्रेस कॉन्फ़्रेस में आतिशी ने विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं रमेश बिधूड़ी जी को कहना चाहूंगी कि मेरे पिताजी ज़िंदगी भर शिक्षक रहे, उन्होंने हज़ारों ग़रीब निम्न वर्ग से आने वाले बच्चों को पढ़ाया.”
आतिशी ने रोते हुए कहा, “वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल भी नहीं पाते हैं. आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे. ऐसे बज़ुर्ग को गालियां देने पर उतर आएंगे. इस देश की राजनीति इतनी घटिया स्तर पर गिर सकती है, ये मैं कभी सोच नहीं सकती. “
दिल्ली की सीएम ने कहा, “रमेश बिधूड़ी जी खुद दक्षिणी दिल्ली से 10 साल तक सांसद रहे हैं. वो बताएं न कालका जी के लोगों को कि उन्होंने इस इलाक़े के लोगों के लिए क्या काम किया, दिखाएं न कि उनका जो 10 साल का काम था, वो मेरे पाँच साल के विधायक के काम से बहुत बेहतर था. उसके आधार पर वोट मांगें. अपने काम पर वोट मांगें, मेरे बुज़ुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं. “
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने क्या कहा
बिधूड़ी की इस कथित टिप्पणी की आम आदमी पार्टी के नेताओं ने निंदा की है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं. बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियाँ दे रहे हैं. एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी. दिल्ली की सभी महिलाएँ इसका बदला लेंगी.”
आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, “रमेश बिधुड़ी तुमने 80 साल के एक बूढ़े इंसान को गाली दी है जो चल भी नही सकते. राजनीति करनी है तो मुद्दों पर करो.”
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने एक्स पर लिखा, “अगर एक महिला मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द इस्तेमाल कर सकते हैं तो सोचिए अगर ग़लती से भी रमेश बिधूड़ी विधायक बन गया तो आम महिला के लिए कैसा व्यवहार रखेगा.”
समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, रविवार को बिधूड़ी ने आतिशी के सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी.
प्रियंका गांधी को लेकर दिए बिधूड़ी के बयान पर भी विवाद
रमेश बिधूड़ी का हाल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसमें वह बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी से जोड़ने वाले लालू यादव के कथित बयान का ज़िक्र कर रहे थे.
इसी बयान में बिधूड़ी ने दिल्ली में बेहतरीन सड़क बनाने का वादा किया और प्रियंका गांधी से जोड़ दिया.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में दिल्ली यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था.
कांग्रेस ने प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का एक वीडियो बयान जारी कर बिधूड़ी के बयान को बेहद शर्मनाक बताया.
प्रियंका गांधी वाड्रा पर दिए बयान का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को बिधूड़ी ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि उनका मक़सद किसी को अपमानित करना नहीं था.
उन्होंने लिखा, “किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिए गए बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं.”
“मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था. फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूँ.”
हालांकि उन्होंने अभी तक आतिशी पर दिए गए बयान को लेकर कुछ भी नहीं कहा है.
बिधूड़ी लोकसभा चुनाव से पहले भी संसद में दिए एक बयान को लेकर विवाद में रहे थे. 2023 में संसद के मॉनसून सत्र में ‘चंद्रयान-3 की सफलता’ विषय पर चर्चा के दौरान बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के ख़िलाफ़ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था.
बाद में ऐसी ख़बरें आईं कि रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के आगे अपने बयान के लिए अफ़सोस ज़ाहिर किया.
बसपा सांसद दानिश अली को कहे गए अपशब्दों को लेकर पड़े चौतरफ़ा दबाव के बाद बीजेपी को अपने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी करना पड़ा. बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बिधूड़ी को टिकट नहीं दिया था लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में आतिशी के ख़िलाफ़ टिकट दिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने भी एक सूची जारी की है. बीजेपी दिल्ली के सीएम आवास पर हुए ख़र्च के लिए केजरीवाल पर लगातार आरोप लगा रही है.
वहीं केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए कुछ नहीं किया. केजरीवाल ने कुछ दिन पहले कहा था कि दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ़्तार किया जा सकता है.
इस बारे में एक और ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा, ” मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और “आप” के कुछ नेताओं पर रेड होगी. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक़ मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है. ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है. अभी तक इन्हें हमारे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा. “आप” एक कट्टर ईमानदार पार्टी है.”
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.