• Sun. Oct 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रवींद्र जडेजा ने सिर्फ़ तीन दिन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कैसे लिख दी जीत की पटकथा

Byadmin

Oct 5, 2025


रवींद्र जडेजा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ शतक लगाया और चार विकेट लिए

“कुछ साल पहले मैं नंबर 8 और 9 पर बल्लेबाज़ी करता था, लेकिन अब मुझे नंबर 6 पर जगह मिली है. मुझे ख़ुद को तैयार करने का समय मिलता है और मैं अपनी पारी को गति दे सकता हूं.”

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को जब ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया तब उन्होंने यह बात कही. जडेजा को यह अवॉर्ड शतक (104*) के अलावा चार विकेट चटकाने के लिए मिला.

इस अवॉर्ड के साथ जडेजा भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं. उन्हें अब तक 10 बार ये ख़िताब मिल चुका है.

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच शुरू हुआ पहला टेस्ट मैच सोमवार को ख़त्म होना था लेकिन वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ़ तीन दिन के अंदर दो बार ऑल आउट हो गई और मुक़ाबला शनिवार को ही ख़त्म हो गया. भारत एक पारी और 140 रनों के अंतर से जीत गया.

By admin