• Wed. Nov 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

राजस्थानः उदयपुर फ़िल्म फ़ेस्टिवल को बीच में रोके जाने से जुड़ा पूरा विवाद क्या है?

Byadmin

Nov 20, 2024


उदयपुर फिल्म फेस्टिवल.
इमेज कैप्शन, फ़िल्म फ़ेस्टिवल के आयोजकों का दावा है कि ये कार्यक्रम कॉलेज प्रशासन की अनुमति लेकर आयोजित किया जा रहा था.

नौवें उदयपुर फ़िल्म फ़ेस्टिवल को प्रोफ़ेसर जीएन साईबाबा और फ़लस्तीन में मारे गए बच्चों को समर्पित करने पर विवाद हो गया.

उदयपुर मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल को दूसरे दिन, 16 नवंबर को, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद रुकवा दिया गया.

फ़िल्म फ़ेस्टिवल के आयोजकों का दावा है कि ये कार्यक्रम कॉलेज प्रशासन की अनुमति से आयोजित किया जा रहा था, लेकिन आरएसएस और राज्य सरकार के दबाव में कॉलेज प्रशासन ने इसे रुकवा दिया.

आयोजक, कार्यक्रम में शामिल फ़िल्म निर्माता और इसमें शरीक होने वाले लोग इसे रोकने को संविधान और लोकतंत्र के ख़िलाफ़ बता रहे हैं.

By admin